पहले दिन 'सीक्रेट सुपरस्टार' ने कमाए 4 करोड़ रुपये

आमिर खान और जायरा वसीम अभिनीत फिल्म 'सीक्रेट सुपरस्टार' ने पहले दिन 4 करोड़ रुपये की कमाई की। निर्माताओं ने यह जानकारी दी;

Update: 2017-10-21 12:24 GMT

मुंबई। आमिर खान और जायरा वसीम अभिनीत फिल्म 'सीक्रेट सुपरस्टार' ने पहले दिन 4 करोड़ रुपये की कमाई की। निर्माताओं ने यह जानकारी दी। 

अद्वैत चंदन निर्देशित फिल्म दिवाली पर गुरुवार को रिलीज हुई। यह फिल्म एक किशोरी इंसिया (जायरा) के ईर्द-गिर्द घूमती है। इंसिया गायिका बनने के ख्वाब देखती है। 

व्यापार विश्लेषक तरण आदर्श के मुताबिक, "सीक्रेट सुपरस्टार भारत में 1750 पर्दो पर रिलीज हुई वहीं विदेशों में 1090 पर्दो पर रिलीज हुई।"

उन्होंने कहा कि पहले दिन फिल्म ने 4.80 की कमाई की है। 

फिल्म आमिर खान और उनकी पत्नी किरण राव के आमिर खान प्रोडक्शंस और जी स्टूडियो के बैनर तले बनी है। 

Tags:    

Similar News