सन्तकबीरनगर में मिला पहला कोरोना पाजिटिव
उत्तर प्रदेश में अब तक कोरोना मुक्त रहे संतकबीरनगर में बुधवार को एक व्यक्ति के कोरोना पाजिटिव पाए जाने के बाद जिला प्रशासन सतर्क हो गया है;
By : एजेंसी
Update: 2020-04-16 01:18 GMT
संतकबीनगर। उत्तर प्रदेश में अब तक कोरोना मुक्त रहे संतकबीरनगर में बुधवार को एक व्यक्ति के कोरोना पाजिटिव पाए जाने के बाद जिला प्रशासन सतर्क हो गया है।
अधिकृत सूत्रों ने बताया कि दुधारा थाना क्षेत्र के एक गांव का निवासी लगभग 70 वर्षीय बुजुर्ग 27 मार्च को दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज से वापस लौट कर अपने गांव आया था और बिना सूचना दिए छिपकर घर में रह रहा था।
मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर शिकायत के बाद दुधारा पुलिस ने उसके विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया और उसे 11 अप्रैल को जिला अस्पताल में आइसोलेट कराया था।
मुख्य चिकित्साधिकारी डा हरगोविंद सिंह ने बताया कि पहले चरण में वृद्ध की रिपोर्ट निगेटिव आई थी जबकि दूसरे चरण में कोरोना पॉजिटिव आई है। अब तीसरे चरण की जांच कराई जाएगी।