फिल्म कलंक का गीत 'फर्स्ट क्लास' लांच

आगामी फिल्म 'कलंक' में प्रमुख भूमिका निभा रहीं अभिनेत्री आलिया भट्ट ने जीवन में पहली बार मुंबई के प्रसिद्ध गेइटी थिएटर का दौरा किया

Update: 2019-03-23 17:32 GMT

मुंबई । आगामी फिल्म 'कलंक' में प्रमुख भूमिका निभा रहीं अभिनेत्री आलिया भट्ट ने जीवन में पहली बार मुंबई के प्रसिद्ध गेइटी थिएटर का दौरा किया। अलिया अभिनेता वरुण धवन के साथ वहां अपनी फिल्म के गीत 'फर्स्ट क्लास' गीत को लांच करने के लिए पहुंची थीं। दर्शकों द्वारा दोनों कलाकारों का गर्मजोशी से स्वागत किए जाने के बाद वरुण ने उन्हें संबोधित करते हुए कहा, "आलिया यहां पहली बार आई है। बचपन में मैं यहां सलमान और बाबा (संजय दत्त) की फिल्में देखने आया करती थी।"


कार्यक्रम में प्रशंसकों ने आलिया से प्रस्तुति देने का आग्रह किया तो आलिया ने मंच पर कथक नृत्य किया। बाद में वरुण ने भी उनका साथ दिया।

वरुण और आलिया ने थिएटर की छत पर प्रस्तुति दी और लांच किए अपने गीत 'फर्स्ट क्लास' पर डांस कर प्रशंसकों का मनोरंजन किया।

गीत 'फर्स्ट क्लास'  ने 30 मिलियन से ज्यादा देखा गया है

Views 30 million hai, sab #FirstClass hai! #Kalank @duttsanjay #AdityaRoyKapur @Varun_dvn @sonakshisinha @MadhuriDixit @Advani_Kiara @abhivarman @ipritamofficial #ArijitSingh @remodsouza @karanjohar @apoorvamehta18 @foxstarhindi @DharmaMovies @NGEMovies @ZeeMusicCompany pic.twitter.com/RaEReYRf03

— Alia Bhatt (@aliaa08) March 23, 2019


 

गीत में आदित्य रॉय कपूर, माधुरी दीक्षित नेने और कियारा आडवाणी भी हैं। प्रीतम द्वारा तैयार और अमिताभ भट्टाचार्य द्वारा लिखे गए गीत को अर्जित सिंह और नीति मोहन ने गाया है।

फिल्म 'कलंक' 17 अप्रैल को रिलीज होगी।

Tags:    

Similar News