प्रथम चीन अंतर्राष्ट्रीय उपभोक्ता वस्तु एक्सपो उद्घटित

6 मई की रात को प्रथम चीन अंतर्राष्ट्रीय उपभोक्ता वस्तु एक्सपो दक्षिण चीन के हाईनान प्रांत के हाईखो शहर में उद्घटित हुआ;

Update: 2021-05-08 03:40 GMT

बीजिंग। 6 मई की रात को प्रथम चीन अंतर्राष्ट्रीय उपभोक्ता वस्तु एक्सपो दक्षिण चीन के हाईनान प्रांत के हाईखो शहर में उद्घटित हुआ। करीब 1500 देसी-विदेशी उद्यमों ने एक्सपो में हिस्सा लिया। उद्घाटन समारोह में कई देशों के लोगों ने कहा कि वे चीन के साथ सहयोग गहराना चाहते हैं और चीनी बाजार के मौके को साझा करना चाहते हैं।

थाईलेंड के प्रधानमंत्री प्रयुथ चेन-ओछा ने उद्घाटन समारोह में वीडियो भाषण देते हुए कहा कि हाईनान मुक्त व्यापार बंदरगार नीति और बेल्ट एंड रोड पहल थाईलैंड-चीन हितों से मेल खाता है और दोनों देशों के अर्थतंत्र की बहाली और आगे विकास के लिए मददगार सिद्ध होगा।

चीन में स्विट्जरलैंड के दूतावास ने स्विट्जरलैंड के अध्यक्ष गुई परमेलिन का एक बधाई पत्र पढ़ा। पत्र में कहा गया कि स्विट्जरलैंड को प्रथम चीन अंतर्राष्ट्रीय उपभोक्ता वस्तु एक्सपो को माननीय अतिथि देश बनने पर गर्व है। आशा है कि दोनों देशों के बीच संबंध और मजबूत हो सकेंगे और सहयोग को प्रगाढ़ किया जा सकेगा।

गौरतलब है कि प्रथम चीन अंतर्राष्ट्रीय उपभोक्ता वस्तु एक्सपो के दौरान स्विट्जरलैंड, संयुक्त अरब अमीरात, इंडोनेशिया, फ्रांस आदि 21 देशों के करीब 50 राजदूतों ने ऑफलाइन माध्यम से एक्सपो में हिस्सा लिया।

Full View

Tags:    

Similar News