फिरोजाबाद: छज्जा गिरने से 12 लोग घायल

उत्तर प्रदेश में फिरोजाबाद जिले के रामगढ़ क्षेत्र में निकाह के समय मकान का छज्जा गिरने से करीब 12 लोग घायल हो गये;

Update: 2017-09-18 11:51 GMT

फिरोजाबाद।  उत्तर प्रदेश में फिरोजाबाद जिले के रामगढ़ क्षेत्र में निकाह के समय मकान का छज्जा गिरने से करीब 12 लोग घायल हो गये । पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि कश्मीरीगेट मोहल्ले में कोहिनूर मार्ग पर कल रात विवाह मण्डप के सामने निकाह के समय बरात को देखने के लिए कुछ महिलायें और बच्चे वहां खड़े थे ।

इस दौरान जर्जर छज्जा गिर गया और मलबे में दबने के कारण 12 लोग घायल हो गये । छह घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जबकि अन्य काे उपचार के बाद घर भेज दिया । उन्होंने बताया कि घायलों में कुछ की हालत गंभीर है ।
 

Tags:    

Similar News