मेक्सिको में गोलीबारी, 4 की मौत

 मैक्सिको में गोलीबारी की घटना में चार लोगों की मौत हो गई और तीन लोग घायल हो गए;

Update: 2018-01-31 15:52 GMT

मेक्सिको सिटी।  मैक्सिको में गोलीबारी की घटना में चार लोगों की मौत हो गई और तीन लोग घायल हो गए। 'एफे न्यूज' ने सुरक्षा प्रवक्ता रोबटरे अलावेज के हवाले से बताया कि स्थानीय पुलिस अधिकारी के टेलीफोन पर सूचना देने के बाद राज्य पुलिस ने मौके पर पहुंचकर रिकंन डे ला विया से चार शव बरामद किए हैं। 

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि लॉस आर्डिलोस गैंग ने रिकंन डे ला विया में इन चार लोगों की हत्या की, जिनके शव वाहन के अंदर जले हुए मिले। इसके साथ इन्होंने तीन लोगों पर गोली भी चलाई।

घटना में मारे गए 32 वर्षीय एंटोनियो डी डियोस नावाराटे आत्मरक्षा समूह यूपीओईजी कम्युनिटी के कमांडर थे। 

सशस्त्र यूपीओईजी निगरानी समूह का गठन जनवरी 2013 में आयुत्ला डी लॉस लाइब्रेस, तेकोनाआपा और सान माकोर्स शहरों में स्थानीय निवासियों की सुरक्षा के लिए हुआ था और इनका प्रतिद्वंद्वी एफयूएसटीईजी व लॉस आर्डिलोस के साथ संघर्ष होता रहता है।

Full View

Tags:    

Similar News