मामूली कहासुनी को लेकर कानीगढ़ी गांव में फायरिंग, गोली लगने से महिला गंभीर

जेवर क्षेत्र के कानी गढ़ी गांव में सोमवार शाम एक महिला को आपसी रंजिश के चलते गोली मार दी गई

Update: 2023-01-30 23:23 GMT

ग्रेटर नोएडा। जेवर क्षेत्र के कानी गढ़ी गांव में सोमवार शाम एक महिला को आपसी रंजिश के चलते गोली मार दी गई महिला को गंभीर हालत में एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां पर उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।

पुलिस के अनुसार समय करीब 18:30 बजे शाम को गांव कानीगढ़ी थाना जेवर क्षेत्र में दो पक्षों में हुई आपसी रंजिश के चलते एक पक्ष द्वारा गोली चला दी गई जिससे हरिकेश की माताजी उम्र करीब 55 वर्ष को पैर में घुटने के पास गोली लग गयी, घायल को इलाज हेतु अस्पताल भेज दिया गया है।

 

अभियुक्त सोनू पुत्र रामवीर व भीम पुत्र रामवीर को मौके से ग्रामीणों की मदद से पकड़ लिया गया है। इनके कब्जे से एक अदद तमंचा 315  बोर 06 जिंदा व 02 खोखा कारतूस बरामद किया गया है।

अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

Full View

Tags:    

Similar News