अमेरिका के कोलोराडो में गोलीबारी, अब तक पुलिसकर्मी समेत 10 लोगों की मौत
अमेरिका में कोलोराडो प्रांत के बोल्डर में एक सुपरमार्केट में हुई गोलीबारी में एक पुलिस अधिकारी सहित कम से कम 10 लोग मारे गए है;
वाशिंगटन। अमेरिका में कोलोराडो प्रांत के बोल्डर में एक सुपरमार्केट में हुई गोलीबारी में एक पुलिस अधिकारी सहित कम से कम 10 लोग मारे गए है।
द वॉल स्ट्रीट जर्नल ने पुलिस अधिकारियों का हवाले से यह जानकारी दी है।
पुलिस ने बताया कि संदिग्ध को हिरासत में ले लिया गया है। पुलिस ने उसके पैर में गोली मारी थी इसके बाद उसे हिरासत में ले लिया गया है।
इससे पहले बोल्डर पुलिस विभाग ने ट्वीट कर बताया कि शहर में गोलीबारी की घटना हुई है। जिसमें कम से कम एक पुलिस अधिकारी सहित 10 लोगों की मौत हो गई है।
इस घटना के बाद से ही ट्विटर पर #Colorado ट्रेंड कर रहा है और लोग एक बार फिर से श्वेत और अश्वेत का मुद्दा उठा रहे हैं। जी हां ट्विटर पर कई लोगों ने ट्विट किया है कि अमेरिका की पुलिस ने जहां एक अश्वेत जॉर्ज फ्लायड के साथ अमानवीय तरीके का बर्ताव किया था जिससे उनकी मौत हो गई थी तो वहीं इस गोलीबारी करने वाले इंसान जो कि श्वेत है उसके साथ बड़े सलीके से पेश आ रहे हैं।
Is he dead or white ? #colorado #Boulder #GunControlNow pic.twitter.com/fO52znIpqp
ट्विटर पर वीडियो भी शेयर किए जा रहे हैं जिसमें जहां एक ओर सुपरमार्केट में मृत लोग हैं तो वहीं दूसरी ओर पुलिस इस गोलीबारी करने वाले इंसान को एंबुलेंस में रख कर ले जा रही है।
आपको बता दें कि मौजूदा समय में अमेरिका में रंग भेद को लेकर स्थिति काफी संवेदनशीन बनी हुई है।
Boulder Colorado: Murderer being treated gently, looking at his injured leg. Everyone being so careful, putting him on a gurney...while a police officer and others lay dead in the store. Wtf!!! #Boulder #Colorado #GunControlNow #police pic.twitter.com/CbG45yXlh3
He wouldn't stop shooting so they carefully shot him in the leg 🙄
They had a whole big ass stomach to aim for but nope... "we gotta keep our white terrorists alive"#Boulder#Colorado#kingSoopers pic.twitter.com/KsIB9PChSo