अमितेश शुक्ल का नाम सामने आने पर की आतिशबाजी
राजिम बस स्टैण्ड पं. सुंदरलाल शर्मा चौक में कांग्रेसियों ने अमितेष शुक्ल के कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में नाम सामने आने पर जमकर आतिशबाजी की;
राजिम। राजिम बस स्टैण्ड पं. सुंदरलाल शर्मा चौक में कांग्रेसियों ने अमितेष शुक्ल के कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में नाम सामने आने पर जमकर आतिशबाजी की। कांग्रेस की घोषणा के बाद चुनावी राजनीति में तेजी आने की संभावना है।
हालांकि अधिकृत रूप से सूची जारी नहीं हुई है। उसके बाद विकास तिवारी, रामकुमार गोस्वामी, सुनील तिवारी, मनीष दुबे, ताराचंद मेघवानी, डॉ राजेन्द्र गुप्ता, अशोक श्रीवास्तव, बिहारी शर्मा, गिरिश रजानी, भावसिंग साहू, आनंद राम वर्मा, सोनू साहू, मधुर ध्रुव, रामानंद साहू, गोदूराव दनके, विक्रम सोनी, जितेन्द्र गुप्ता, गोविंद यादव, दीपक सोनकर, शमशेर खान, कुलदीप देवांगन, साधु निषाद, रामनारायण साहू, रामकुमार साहू, अमर ठाकुर, राकेश मांडरे, टीकम साहू, नितेश कश्यप सहित कई कांग्रेसी आतिशबाजी करने लगे।
मालूम हो कि सबसे पहले राजिम विधानसभा क्षेत्र के लिए जोगी कांग्रेस द्वारा रोहित साहू के नाम की अधिकृत घोषणा सप्ताह भर पहले की गई है। अभी ठीक तीन दिन पहले भारतीय जनता पार्टी द्वारा संतोष उपाध्याय का नाम एक बार फिर रिपीट किया गया है। इस लिहाज से भी कांग्रेसियों को बहुत बेसब्री से प्रत्याशी घोषणा का इंतजार है। मंगलवार को जब आईएनएच चौनल से कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में अमितेष शुक्ल के नाम की चर्चा किए पर कांग्रेसजनों में खुशी की लहर दौड़ गई। देखते ही देखते बड़ी संख्या में बस स्टैण्ड में पहुंचकर कार्यकर्ताओं ने अपनी खुशी का इजहार किया।