गर्मी आते ही जंगल में लग रही आग
वन मंडल रायगढ़ में वन प्रबंधन समितियों का पूरी तरह से सहयोग नहीं मिल पाने के कारण दावानाल की घटनाए लगातार देखने को मिल रही है।....
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2017-04-01 12:50 GMT
रायगढ़। वन मंडल रायगढ़ में वन प्रबंधन समितियों का पूरी तरह से सहयोग नहीं मिल पाने के कारण दावानाल की घटनाए लगातार देखने को मिल रही है। हर दिन किसी न किसी जंगल में आग लग रही है और विभाग के अधिकारी इसे सिर्फ देखने के अलावा कुछ भी नहीं कर पा रहे हैं।
वहीं आज उस समय धनुहारडेरा गांव के ग्रामीण भयभीत हो गए, जब पहाड़ में आग की लपटे के कारण उठने वाला धुंआ पूरे गांव में फैल रहा था। धीरे-धीरे आग इस कदर बढ़ गया कि क्षेत्र के ग्रामीणों में इसका डर बन गया कि आग जंगल से बढ़ कर गांव तक नहीं पहुंच जाए।