शार्ट सर्किट से घर में खड़ी वेन में लगी आग
छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में आज तड़के घर में खड़ी एक वेन में अचानक आग लग जाने से यह वाहन जल कर खाक हो गया।
पत्थलगांव । छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में आज तड़के c जाने से यह वाहन जल कर खाक हो गया। इस हादसे में घर के सभी सदस्य बाल बाल बच गए। वाहन में चूहेे द्वारा वायर कुतर देने से शॉर्ट सर्किट के बाद आग लगने का अंदेशा व्यक्त किया जा रहा है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार तपकरा थाना के सिंगीबहार में ईंट व्यवसायी विष्णु साहू के निवास में खड़ी इस वाहन से आज तड़के अचानक आग की लपटें निकलते देखी गई। आसपास के लोगों ने वाहन मालिक को इस हादसे की जानकारी देकर उन्हें सचेत किया। आग की तेज लपटों पर काबू पाने से पहले वाहन जल कर खाक हो गया।
वाहन मालिक विष्णु साहू ने बताया कि घर के पोर्च में खड़े इस वाहन के ईंजन में चूहे द्वारा वायर शॉर्ट सर्किट कर देने से आग लग जाने का अंदेशा है। उन्होंने बताया कि आग पर काबू पाने में थोड़ा विलंब हो जाने से यह आग घर के एक हिस्से में फैल सकती थी। तपकरा थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।