गुजरात में गैस रिसाव से श्रमिकों की झोपड़ियों में लगी आग
गुजरात में भावनगर जिले के अलंग क्षेत्र में आज गैस रिसाव से श्रमिकों की झोपड़ियों में आग लग गयी;
By : एजेंसी
Update: 2018-02-10 16:09 GMT
भावनगर। गुजरात में भावनगर जिले के अलंग क्षेत्र में आज गैस रिसाव से श्रमिकों की झोपड़ियों में आग लग गयी।
अग्निशमन विभाग ने बताया कि अलंग शिप ब्रेकिंग यार्ड के प्लॉट संख्या 19 के सामने श्रमिक झोपड़ी में सुबह खाना बना रहे थे तभी अचानक गैस सिलेंडर से रिसाव होने से झोपड़ी में आग लग गयी। आग की लपटों ने पास की तीन झोपड़ियों को भी चपेट में ले लिया जिससे झोपड़ियों में रखे दो गैस सिलेंडर भी फट गये और वहां रखा सामान जलकर राख हो गया।
आग से हालांकि कोई हताहत नहीं हुआ। सूचना मिलते ही दमकल की दो गाड़ियों के साथ छह दमकल कर्मियों ने घटना स्थल पर पहुंचकर चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया।