बिजली के ट्रांसफार्मर में लगी आग, चपेट में आए मकान
मध्यप्रदेश के बुरहानपुर जिले के लालबाग में आज एक बिजली के ट्रांसफार्मर में लगी आग की चपेट में एक मकान के आने से लगभग तीन लाख रूपये की संपत्ति जल कर खाक हो गई।;
By : एजेंसी
Update: 2018-04-27 13:47 GMT
बुरहानपुर। मध्यप्रदेश के बुरहानपुर जिले के लालबाग में आज एक बिजली के ट्रांसफार्मर में लगी आग की चपेट में एक मकान के आने से लगभग तीन लाख रूपये की संपत्ति जल कर खाक हो गई। इस दुर्घटना में किसी प्रकार की जनहानि की सूचना नहीं है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार यहाँ के लालबाग थाना क्षेत्र के चिंचाला में बिजली के ट्रांसफार्मर से लगे हुये कचरे के ढ़ेर में आग गई।
इस हादसे में बिजली का ट्रांसफार्मर और उससे लगा हुआ नाशिल तडकी का मकान आग की चपेट में आ गया।
हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है, लेकिन मकान में लगी आग से वहाँ रखा लगभग तीन लाख रूपये से अधिक का सामान जल गया। निजी टैंकरों की सहायता से आग को काबू में किया गया।