आटो पार्ट्स की दुकान में लगी आग लाखों का माल जल कर खाक
रायपुर बलौदा बाजार मुख्य मार्ग पर स्थित अम्बे आटो पार्ट्स की दुकान में आग लग गई;
खरोरा। रायपुर बलौदा बाजार मुख्य मार्ग पर स्थित अम्बे आटो पार्ट्स की दुकान में आग लग गई। कुछ मिनटों में आग अपना विकराल रुप धारण करती गई और आग की उंची उंची लपटे उठने लगी,आग इतनी भीषण भी कि उससे दुकान में रखा हुआ , पार्टस आदि लाखों का सामान स्वाहा हो गया।
इस तरह आग लगने से सैकडों की संख्या में ग्रामवासी दुकान के बाहर जमा हो गये और अपने स्तर पर आग बुझाने की कोशिश करने लगे। जिसके कारण भी लोग सहमकर आग के समीप जाने से डर रहे थे। उस समय सनसनी फैल गई जब लोगों ने रायपुर- बलौदाबाजार रोड स्थित अम्बे आटो पार्ट्स की तीन मंजिला इमारत से आग की लपटे निकलते दिखाई दी।
दुकान उस समय बंद थी इसलिए उनके मालिक को सूचना दी गई साथ ही खरोरा थाने ने इसकी सूचना दी गईं। सूचना मिलते ही ग्राम छड़िया खरोरा निवासी घनश्याम देवांगन तुरंत दुकान पहुचे ।पहुचने के बाद देखा कि दुकान में रखे सभी पार्ट्स जल चुके हैं। तदुपरांत स्थानीयलोगो द्वारा पानी की व्यवस्था कर डालने लगे,लेकिन आयल होने की वजह से आग की लपटें ओर भभकते चली गईं।तथा आग की फैलते गई ।व तबतक फैलती रही जबतक दमकल की गाड़ी नही आ पाई थी।
लेकिन थाना प्रभारी योगिताबाली खापरडे सहित पुलिस स्टाफ घटना स्थल पर पहुंच चुके थे। सबसे पहले रायपुर की दमकल की गाड़ी पहुची उसकेबाद जी एम आर पावर लिमिटेड एवं बजरंग पावर से दमकल की गाडिया बुलाई गई जब तक ये गाडियां घटना स्थल पहुंच पाती तब तक आग अपने दामन में काफी कुछ समेट चुकी थी।
दुकान प्रबंधकों के अनुसार इस आग में उनका लाखों का सामान जल कर खाक हो गया। आग भीषणता के कारण दीवारों में दरार आ गई और प्लस्तर भी झड गये।
आग किन कारणों से लगी इसका पता नही लग पाया हैं सम्भवत: समझा जाता है कि शार्टसर्किट होने से आगजनी की यह घटना घटित हुई है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक दुकान में रखा हुआ बडी संख्या में लुिब्र केन्ट( आयल,ग्रीस आदि)आयल ट्यूब ,सीट कवर,हेल्मेट, एवं पार्टस जलकर खाक हो गये।