चीन की इमारत में 38वीं मंजिल में आग, छह की मौत

चीन के उत्तरी शहर तियानजिन में आज सुबह एक गगनचुंबी इमारत में आग लग जाने से छह लोगों की मौत हो गयी और पांच अन्य झुलस गये

Update: 2017-12-01 17:40 GMT

बीजिंग। चीन के उत्तरी शहर तियानजिन में आज सुबह एक गगनचुंबी इमारत में आग लग जाने से छह लोगों की मौत हो गयी और पांच अन्य झुलस गये।

सरकारी संवाद समिति शिन्हुआ ने बताया कि सिटी सेंटर की एक इमारत की 38वीं मंजिल पर तड़के लगभग चार बजे आग लग गयी।
हादसे में छह लाेगों की मौत हो गयी और पांच अन्य झुलस गये।

उसने बताया कि हताहतों में ज्यादातर इमारत में मरम्मत का काम कर रहे मजदूर थे। शिन्हुआ ने बताया कि आग बुझा ली गयी है।

आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है कि लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि मरम्मत के लिए रखे गये सामानाें की वजह से यह अाग लगी।

10 dead in a fire at an apartment building in N China's #Tianjin early Friday. Another 5 suffer minor injuries and have been hospitalized https://t.co/5Kdv5ctwhf pic.twitter.com/xBE45aptV6

— China Xinhua News (@XHNews) December 1, 2017


 

Full View

Tags:    

Similar News