रेडीमेट कपड़े के गोदाम में लगी आग , तीन लाख की संपत्ति जलकर नष्ट
बिहार में जहानाबाद जिले के नगर थाना क्षेत्र के उंटा मुहल्ला स्थित रेडीमेड कपड़े के गोदाम में आग लगने से करीब तीन लाख रूपये मूल्य की संपत्ति जलकर नष्ट हो गयी।;
By : एजेंसी
Update: 2020-01-20 13:43 GMT
जहानाबाद। बिहार में जहानाबाद जिले के नगर थाना क्षेत्र के उंटा मुहल्ला स्थित रेडीमेड कपड़े के गोदाम में आग लगने से करीब तीन लाख रूपये मूल्य की संपत्ति जलकर नष्ट हो गयी।
पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि उंटा मुहल्ला स्थित नवदीप सिंह के रेडीमेड कपड़ा के गोदाम में शार्ट सर्किट के कारण कल देर रात अचानक आग लग गयी। इस घटना में करीब तीन लाख रुपये की संपत्ति जलकर नष्ट हो गयी।
सूत्रों ने बताया कि घटना की जानकारी के बाद दमकल की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नही है।