पुणे के प्रिंटिंग प्रेस में आग, दो कर्मचारियों की मौत
महाराष्ट्र में पुणे के शिवाजीनगर स्थित एक प्रिंटिंग प्रेस और कागज का बॉक्स बनाने वाली इकाई में आज तड़के आग लगने से दो कर्मचारियों की झुलसकर मौत हो गयी;
By : एजेंसी
Update: 2018-03-14 18:03 GMT
पुणे। महाराष्ट्र में पुणे के शिवाजीनगर स्थित एक प्रिंटिंग प्रेस और कागज का बॉक्स बनाने वाली इकाई में आज तड़के आग लगने से दो कर्मचारियों की झुलसकर मौत हो गयी।
दमकल विभाग के कर्मचारियों के अनुसार हिमालय एस्टेट इमारत में तड़के तीन बजे आग लग गयी, जिस इकाई में आग लगी थी उसका शटर बाहर से बंद था जिसके कारण दमकल कर्मचारियों को शटर तोड़ना पड़ा।
प्रिंटिंग प्रेस के अंदर सो रहे दो कर्मचारी जिंदा जल गये और बाद में उनके शव बाहर निकाले गये। आग इतनी तेज थी अगल-बगल की चार और दुकानें जल कर राख हो गयीं।
आग बुझाने के लिए दमकल की सात गाड़ियों को काम पर लगाया गया था हालांकि अभी तक आग लगने का कारण पता नहीं चला।