मुंबई की इमारत में लगी आग, 4 की मौत
मुंबई के अंधेरी इलाके की एक आवासीय इमारत में आग लगने से एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गई;
मुंबई। मुंबई के अंधेरी इलाके की एक आवासीय इमारत में आग लगने से एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गई। मृतकों में दो बच्चे भी शामिल है। बीएमसी आपदा नियंत्रण के अनुसार, बोहरा कालोनी के मरोल इलाके की मैमून इमारत में रात करीब दो बजे आग लगने से कम से कम पांच अन्य लोग घायल हो गए।
#WATCH: Visuals of fire that broke out at Maimoon building in #Mumbai's Marol in the late night hours and claimed four lives. Situation now under control pic.twitter.com/nLp0zL9rdU
मृतकों की पहचान सकीना ए.कापसी (14), मोहसीन ए. कापसी (10), तस्लीम ए. कापसी (42) और एक वरिष्ठ नागरिक, दाऊद अली कापसी (80) के रूप में की गई।
ये सभी चार मंजिला इमारत की तीसरी मंजिल पर रहते थे। वहीं, पड़ोसी कोठारी परिवार के कुछ सदस्य भी आग से झुलस गए, उनका इलाज चल रहा है। इनमें इब्राहिम कोठारी (57), साकिना कोठारी (53), हुसैन कोठारी (26) और हाफिजा कोठारी (21)शामिल हैं। इसमें से इब्राहिम को कूपर अस्पताल के इंटेसिव केयर यूनिट में भर्ती कराया गया था।
Mumbai: Fire broke out at Maimoon building in Marol in late night hours, 7 injured persons were rushed to a hospital. Situation now under control pic.twitter.com/kz5WOQXGZL
एक अन्य घायल महिला, जरा कटलरीवाला (42) को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है। आग लगने की वजह का अभी खुलासा नहीं हुआ है।दमकल विभाग के अधिकारियों ने कहा कि आग फ्लैट के चारों तरफ फैल गई थी, जिसमें कपासी परिवार फंस गया।
Mumbai: Fire broke out at Maimoon building in Marol in late night hours, 7 injured. Situation now under control pic.twitter.com/JfpYMJhoPK
आखिरकार, सुबह 5 बजे आग पर काबू पाया जा सका।