जयपुर के इन्द्राबाजार में आग

राजस्थान की राजधानी जयपुर के इन्द्राबाजार में आज दोपहर भीषण आग लग जाने से करीब एक दर्जन दुकानें जल गयी जबकि एक दमकलकर्मी झुलस गया।;

Update: 2020-02-15 15:18 GMT

जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर के इन्द्राबाजार में आज दोपहर भीषण आग लग जाने से करीब एक दर्जन दुकानें जल गयी जबकि एक दमकलकर्मी झुलस गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार इन्द्राबाजार में दोपहर करीब एक बजे एक पटाखे की दुकान में अचानक आग लग गयी जो आस पास की कई कपडों की दुकानों में फैल गई। करीब 15 दमकलों ने लगभग एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

इस दौरान आग बुझाते समय एक दमकलकर्मी भी झुलस गया जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। आग से दुकानों के आगे खडे कुछ दुपहिया वाहनो के जलने के समाचार भी है। आग लगने के बाद लोगों की भीड एकत्रित हो गयी जिसे नियंत्रित करने के लिये पुलिस को काफी मशक्कत करनी पडी। आग से दुकानो में लाखों रूपयों का नुकसान होने का अनुमान है। व्यापारियों का कहना है कि कपडों की दुकानो के बीच पटाखे की दुकान को हाल ही में लाइसेंस दिया गया है।

Full View

Tags:    

Similar News