फ्लैट में आग लगने से मचा हड़कम्प, कोई हताहत नहीं
साहिबाबाद क्षेत्र अंतर्गत सी 344 जनकपुरी गौतम बुद्ध के पास दो फ्लैटों में शुक्रवार की सुबह लगभग 10.30 बजे भयंकर आग लगने से फ्लैट में रह रहे लोगो को भगदड़ मच गई जिसके बाद इधर-उधर भागने लगे;
गाजियाबाद। साहिबाबाद क्षेत्र अंतर्गत सी 344 जनकपुरी गौतम बुद्ध के पास दो फ्लैटों में शुक्रवार की सुबह लगभग 10.30 बजे भयंकर आग लगने से फ्लैट में रह रहे लोगो को भगदड़ मच गई जिसके बाद इधर-उधर भागने लगे।
पीड़िता बिंदु ने बताया कि उसके घर के पड़ोस में साईं सदन नाम का मकान हैं। आग इतनी भयंकर थी कि उसकी चपेट में पीड़िता का भी मकान आ गया। मौजूद लोगों ने तत्काल आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड और पुलिस को दी। मौके पर दमकल की दो गाड़ियां व पुलिस बल ने लोगो को काबू कर आग को बुझया।
पीड़िता ने बताया कि जिस घर में आग लगी है उस घर के सदस्य ताला लगाकर कहीं गए हुए हैं। आज सुबह अचानक ही उस घर में आग लग गई। आग की चपेट में बिंदु का घर भी आ गया। अचानक आग कि लपटों को देखा तो वह घबरा गई। शोर मचाने पर लोगों ने किसी तरह महिला को घर से बाहर निकाला। वहीं बिंदु के पति ने छत के रास्ते कूदकर अपनी जान बचाई। आग लगने के कारण घर का लाखों का समान जलकर खाक हो गया। आग लगने का स्पस्ट कारण पता नहीं चल पाया है।