बिल क्लिंटन और हिलेरी क्लिंटन के निवास के पीछे खुफिया सेवा के भवन में लगी आग
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन और 2016 में राष्ट्रपति पद के लिए डेमोक्रेटिक उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन के न्यूयार्क के चपाक्वा स्थित निवास के पीछे खुफिया सेवा के भवन में आग लगने की घटना हुई;
न्यूयार्क। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन और 2016 में राष्ट्रपति पद के लिए डेमोक्रेटिक उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन के न्यूयार्क के चपाक्वा स्थित निवास के पीछे खुफिया सेवा के भवन में आग लगने की घटना हुई।
एजेंसी ने एक वक्तव्य में यह जानकारी देते हुए बताया कि घटना के समय क्लिंटन दंपती घर में नहीं था। आग पर भी दमकलों की मदद से तुरंत ही काबू पा लिया गया।
वक्तव्य के मुताबिक खुफिया सेवा के एक कर्मचारी ने दो बजकर 40 मिनट पर भवन के दूसरे मंजिल की छत में आग लगने की जानकारी दी।
न्यू कैसल पुलिस विभाग के सार्जेंट आर्थर मेंडोजा ने बताया कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। आग लगने के कारण का तत्काल पता नहीं चल सका है।
‘जर्नल न्यूज’ के मुताबिक श्री क्लिंटन ने 1999 में पांच शयनकक्षों वाला और करीब 5232 वर्ग फुट में फैला यह घर 10 लाख 70 हजार डॉलर में खरीदा था। चपाक्वा न्यूयार्क शहर से 64 किलोमीटर की दूरी पर उत्तर में स्थित है।