अलीगढ़ में टायर फैक्ट्री में लगी आग

उत्तर प्रदेश में अलीगढ़ के बन्नादेवी इलाके के संगम विहार कॉलोनी में घनी आबादी के बीच टायर फैक्टरी में रविवार को आग लग गई;

Update: 2020-06-07 13:45 GMT

अलीगढ़। उत्तर प्रदेश में अलीगढ़ के बन्नादेवी इलाके के संगम विहार कॉलोनी में घनी आबादी के बीच टायर फैक्टरी में रविवार को आग लग गई लेकिन चार घंटे की मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड ने इस पर काबू पा लिया । घनी आबादी में आग लगने के कारण अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

पुलिस ने यहां कहा कि आग की सूचना के बाद फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियां पहुंच गई। आग बुझाने के दौरान फैक्टरी में कार्य करने वाला एक युवक मलबे में दब गया जिसे आनन-फानन में निकाला गया और इलाज के लिए अस्पताल में भेजा गया। इस घटना में लाखों रुपये का नुकसान बताया जा रहा है।

सराय रहमान निवासी हसीन नाम के व्यक्ति की संगम विहार कॉलोनी में टायर की फैक्टरी है जिसमें टायर पर रबड़ चढ़ाने का कार्य किया जाता है। आग लगने के कारण का खुलासा नहीं हो पाया है ।
 

Full View

Tags:    

Similar News