पार्किंग में खड़ी बस में लगी आग, छह बसें जलकर खाक

 उत्तरी जिले के तिमारपुर इलाके में आज उस समय एक बड़ा हादसा होने से टल गया जब इलाके में बनी एक पार्किंग में खड़ी टूरिस्ट बसों में अचानक आग लग गई;

Update: 2017-11-29 13:37 GMT

नई दिल्ली। उत्तरी जिले के तिमारपुर इलाके में आज उस समय एक बड़ा हादसा होने से टल गया जब इलाके में बनी एक पार्किंग में खड़ी टूरिस्ट बसों में अचानक आग लग गई। आग ने वहां खड़ी आधा दर्जन बसों को अपनी चपेट में ले लिया।

सूचना पर पहुंची दमकल की आधा दर्जन से अधिक गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया। आग में जलने वाली बसों में तीन बसें वॉल्वो बताई जा रही हैं। आशंका जताई जा रही है कि किसी शरारती तत्व ने इस घटना को अंजाम दिया।  तिमारपुर पुलिस मामला दर्ज कर बसों में आग लगने के कारणों का पता लगाने में जुट गई हैं। दिल्ली अग्निशमन सेवा से मिली जानकारी के मुताबिक आग की यह घटना सुबह करीब पौने आठ बजे हुई।

आग लगने की जानकारी मिलते ही दमकल की एक के बाद एक करके करीब आठ गाड़ियां मौके पर पहुंच गई। दमकलकर्मियों के पहुंचने तक आग ने वहां मौजूद आधा दर्जन बसों को अपनी चपेट में ले लिया था। पार्किंग में खड़ी बसें धूं-धूं कर जल रही थी। जिस जगह यह हादसा हुआ है वहां कोई वैध पार्किंग नहीं है, ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि किसी ने जानबूझकर इस आग को लगाया होगा जो देखते ही देखते आसपास खड़ी बसों में भी फैल गई। बसों में लगी आग बहुत दूर से देखी जा सकती थीं। 

इस आग की चपेट में आकर वहां खड़ी पांच बसें जलकर स्वाहा हो गई। जिनमें से तीन बसें वॉल्वो बताई जा रही हैं। बताया जा रहा है कि आग का शिकार बनी सभी बसें पार्किंग में खड़ी थी। गनीमत रही हादसे में सभी लोग सुरक्षित रहे।

 चश्मदीदों की मानें तो यहां खाली जमीन पर बड़ी तादाद में निजी बसें अवैध रूप से पार्क की जाती हैं और पास में ही लोग बीड़ी सिगरेट पीते हैं वह भी एक वजह हो सकती है। इससे पहले भी यहां आग लगने की घटनाएं हो चुकी है। 

Full View

Tags:    

Similar News