व्यापारिक जहाज में लगी आग, एक घायल

गुजरात के मुंद्रा बंदरगाह से नाफ्था लेकर श्रीलंका के कोलंबो जा रहे व्यापारिक जहाज एमवी नलिनी में बुधवार को केरल के कोच्चि तट के पास आग लग गई जिसमें चालक दल का एक सदस्य गंभीर रूप से झुलस गया;

Update: 2018-06-14 00:36 GMT

कोच्चि। गुजरात के मुंद्रा बंदरगाह से नाफ्था लेकर श्रीलंका के कोलंबो जा रहे व्यापारिक जहाज एमवी नलिनी में बुधवार को केरल के कोच्चि तट के पास आग लग गई जिसमें चालक दल का एक सदस्य गंभीर रूप से झुलस गया। 

नौसेना के एक प्रवक्ता ने यूनीवार्ता को बताया कि नौसेना ने तट रक्षक दल के साथ मिलकर बचाव अभियान शुरु किया दिया है। आग पर नियंत्रण पा लिया गया है और घायलों को निकालकर तट पर लाने के प्रयास किये जा रहे हैं। 

जहाज कोच्चि के 14.5 समुद्री मील दूर लंगर डाल कर खड़ा था तभी उसमें अाग लग गयी। आग लगने के कारण जहाज आगे नहीं बढ़ पाया और उसके भीतर बिजली भी चली गयी जिसके बाद चालक दल के सदस्याें ने बचाव का आग्रह भेजा। बचाव अभियान के लिए दक्षिणी नौसैनिक कमान ने एक आधुनिक हल्का हेलिकॉप्टर भेजा हैं वहीं एक सी किंग 42सी हेलिकॉप्टर को तैयार रखा गया है ताकि यदि बड़ी संख्या में चालक दल के सदस्यों को निकालना हो तो मुश्किल नहीं हो। नौसेना के अलावा तट रक्षक दल ने एक नाव अौर कोचीन पोर्ट ट्रस्ट ने कर्षण नौका भेजी है।

प्रवक्ता ने बताया कि जहाज में चालक दल के 22 सदस्य सवार हैं और उनमें से एक व्यक्ति 80 प्रतिशत झुलस गया है। उन्होंने बताया कि हालिया सूचना के मुताबिक इंजन रूम में एक विस्फोट के बाद आग लग गयी। खराब मौसम और कमजोर रोशनी के कारण बचाव अभियान में मुश्किलें आ रही हैं। 

Full View

Tags:    

Similar News