रायपुर में सिग्नल पर रुकी कार में लगी आग, एसबीआइ के डिप्टी मैनेजर बाल-बाल बचे

राजधानी रायपुर में बुधवार रात नौ बजे भगत सिंह चौक के रेड सिग्नल पर अचानक इंडिगो कार में आग लग गई;

Update: 2022-03-03 06:38 GMT

रायपुर। राजधानी रायपुर में बुधवार रात नौ बजे भगत सिंह चौक के रेड सिग्नल पर अचानक इंडिगो कार में आग लग गई। कार में एसबीआई डिप्टी मैनेजर और उनके ड्राइवर सवार थे। कार पूरी तरह जलकर स्वाहा हो गई। कार में आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा। फ ायर ब्रिगेड की एक वाहन ने मौके पहुंच कर आग पर काबू पाया।

घटना की जानकारी मिलते ही सिविल लाइन थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। आग की वजह से किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है। मिली जनाकरी के अनुसार एसबीआइ के डिप्टी मैनेजर बीरबल राम केरकेटा और उनका ड्राइवर मुख्यमंत्री निवास की ओर से आ रहे थे। रेड सिंग्नल में गाड़ी खड़ी थी। तभी अचानक सामने से धुआं उठने लगे।

धुंआ उठता देख डिप्टी मैनेजर और ड्राइवर तुरंत कार से उतरे। देखते ही देखते कार में आग लग गई। चौके में मौजूद पुलिस कर्मियों ने वहां मौजूद लोगों को गाडिय़ों को तत्काल दूर करवाया। कार धू-घू कर जलने लगी। 

Full View

Tags:    

Similar News