बह्मपुत्रा मेल के एक डिब्बे में लगी आग
बिहार में पूर्व मध्य रेलवे के जमालपुर-किउल रेल खंड पर सारोबाग हाल्ट के निकट ब्रह्मपुत्र मेल ट्रेन के जेनरेटर वाले डिब्बे में आज अचानक आग लग गयी।;
मुंगेर । बिहार में पूर्व मध्य रेलवे के जमालपुर-किउल रेल खंड पर सारोबाग हाल्ट के निकट ब्रह्मपुत्र मेल ट्रेन के जेनरेटर वाले डिब्बे में आज अचानक आग लग गयी।
रेल पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि 14055 अप ब्रह्मपुत्र मेल जमालपुर से खुलकर किउल रेलवे स्टेशन की ओर जा ही रही थी तभी सारोबाग हाल्ट के निकट जेनरेटर वाले डिब्बे में अचानक आग लग गयी।सरकारी रेल पुलिस और रेल सुरक्षा बल के जवानों ने त्वरित कार्रवाई करते हुये जलते हुये डिब्बे को यात्री डिब्बे से अलग कर दिया और आग बुझायी।
इस बीच जमालपुर राजकीय रेल पुलिस के अधीक्षक आमिर जावेद ने बताया कि आग लगने के कारणों की जांच शुरू कर दी गयी है। इस घटना में किसी यात्री के हताहत होने की सूचना नही है। इस घटना के बाद जमालपुर-किउल रेल खंड पर ट्रेनों का परिचालन बाधित है। यातयात बहाल करने के लिये प्रयास जारी है।