शास्त्री भवन में शॉर्ट सर्किट के कारण लगी आग
शास्त्री भवन में सोमवार को एक एयर कंडीशनर में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई;
By : एजेंसी
Update: 2017-07-31 11:25 GMT
नई दिल्ली। शास्त्री भवन में सोमवार को एक एयर कंडीशनर में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई। अग्नि शमन विभाग के एक अधिकारी ने आईएएनएस को बताया, "सुबह 9.42 बजे इमारत की सातवीं मंजिल पर आग लग गई। दमकल की पांच गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजकर आग बुझा ली गई।"
अधिकारी ने कहा कि हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।शास्त्री भवन एक सरकारी इमारत है, जिसमें मानव संसाधन, न्याय एवं कानून और सूचना एवं प्रसारण मंत्रालयों समेत कई मंत्रालयों के कार्यालय हैं।