जिला अस्पताल परिसर में खड़े पुराने वाहनों में लगी आग, बाद में काबू पाया गया
मध्यप्रदेश के बड़वानी के जिला अस्पताल परिसर में खड़े तीन पुराने और अनुपयोगी वाहनों में आज अपरान्ह आग लगने के चलते अफरा तफरी मच गयी;
By : एजेंसी
Update: 2023-01-29 23:41 GMT
बड़वानी। मध्यप्रदेश के बड़वानी के जिला अस्पताल परिसर में खड़े तीन पुराने और अनुपयोगी वाहनों में आज अपरान्ह आग लगने के चलते अफरा तफरी मच गयी। हालांकि बाद में इस आग पर काबू पा लिया गया।
बड़वानी कोतवाली प्रभारी विकास कपीस ने बताया कि अज्ञात कारणों के चलते जिला अस्पताल परिसर के टीबी वार्ड के पास खड़े तीन पुराने और अनुपयोगी वाहनों में आग लग गयी। रिकॉर्ड रूम तक पहुंचने के पूर्व अग्निशामक दलों ने आग पर काबू पा लिया। उन्होंने बताया कि संभवतः आग वहां पड़े कचरे में लगी और इसके बाद तीन वाहन भी चपेट में आ गए।
जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ मनोज खन्ना ने बताया कि घटना से सबक लेते हुए परिसर में पड़े कचरे, अनुपयोगी वाहन एवं सामग्री को हटवाया जा रहा है।