गुजरात के पांच मंजिला होटल में लगी आग, 27 को बचाया गया
गुजरात में जामनगर के पास अलेंटो होटल में गुरुवार शाम भीषण आग लगने के बाद दमकल की टीमों को सेवा में लगाया गया;
By : एजेंसी
Update: 2022-08-12 03:27 GMT
जामनगर (सौराष्ट्र)। गुजरात में जामनगर के पास अलेंटो होटल में गुरुवार शाम भीषण आग लगने के बाद दमकल की टीमों को सेवा में लगाया गया।
दमकलकर्मियों ने 27 मेहमानों को सफलतापूर्वक बचा लिया है, जबकि तीन कर्मचारियों का इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है।
आग गुरुवार रात करीब साढ़े आठ बजे लगी, जिसके बाद जिलाधिकारी सौरभ पारधी और डीएसपी प्रेमसुख डेलू मौके पर पहुंचे।
एक दमकल अधिकारी ने स्थानीय मीडिया को बताया कि होटल के 36 कमरों में से 18 में 27 मेहमान थे, जिनमें से सभी को सुरक्षित बचा लिया गया है।