शास्त्री भवन में फिर लगी आग
संसद भवन से चंद फर्लांग दूर केंद्र सरकार के महत्तवपूर्ण कार्यालय वाली इमारत शास्त्री भवन में सोमवार सुबह आग लग गई;
By : एजेंसी
Update: 2017-07-31 23:48 GMT
नई दिल्ली। संसद भवन से चंद फर्लांग दूर केंद्र सरकार के महत्तवपूर्ण कार्यालय वाली इमारत शास्त्री भवन में सोमवार सुबह आग लग गई। आग एक एयर कंडीशनर में शार्ट सर्किट होने के बाद लगी और करीबन पांच दमकल वाहनों ने आधा घंटे में काबू पा लिया।
पुलिस ने बताया कि दमकल विभाग की पांच गाड़ियां तुरंत ही मौके पर पहुंची और सातवीं मंजिल पर लगी आग पर कुछ मिनटों में काबू पा लिया गया। आग से किसी के हताहत होने के समाचार नहीं हैं। बता दें कि वर्ष 2014 में भी इसी मंजिल पर आग लगी थी।
शास्त्री भवन में कानून मंत्रालय, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, मानव संसाधन मंत्रालय, कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय और रसायन एवं पेट्रो-रसायन मंत्रालय के कार्यालय हैं।