सीबीएसई परीक्षा पेपर लीक की फर्जी खबर पर एफआईआर दर्ज
सीबीएसई पेपर लीक की फर्जी खबर फैलाने पर दिल्ली पुलिस ने प्राथमिक दर्ज कर इसकी जांच शुरू कर दी है;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2019-03-08 15:48 GMT
नई दिल्ली। सीबीएसई की परीक्षा पेपर लीक की फर्जी खबर पर अफवाहों ने जोर पकड़ लिया तब जाकर सीबीएसई ने दिल्ली पुलिस में एफआईआ(FIR) दर्ज कराई। दरअसल सीबीएसई के परीक्षा पेपर लीक को लेकर सोसल मीडिया पर फेक पोस्ट और खबरे वायरल हो रही है।
इन फेक खबरों को लेकर छात्रों में किसी तरह का डर न बनें इसके लिए सीबीएसई ने दिल्ली पुलिस से उचित कार्रवाई की अपील की, जिसके बाद एफआईआर दर्ज की गई।
साथ ही सीबीएसई ने यह भी बताया की 15 फरवरी 2019 से सीबीएसई की परीक्षा सफलतापूर्वक अच्छे सुरक्षा में शुरू हो गई है और यह भी बताया की 7 मार्च को गणीत की परीक्षा में ज्यादा संख्या में छात्र शामिल हुए।