वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन से टकराने वाली भैंसों के मालिक पर FIR, इंजन का अगला हिस्सा हुआ था डैमेज
मुंबई अहमदाबाद वंदे भारत ट्रैन बृहस्पतिवार को भैसों के झुण्ड से टकरा गई थी। इस हादसे में वंदे भारत का अगला हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर हो गया था;
Vande Bharat: मुंबई अहमदाबाद वंदे भारत ट्रेन बृहस्पतिवार को भैसों के झुण्ड से टकरा गई थी। इस हादसे में वंदे भारत का अगला हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर हो गया था और 4 भैसों की मौत हुई थी। इस हादसे का वीडियो एवं तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था। प्रीमियम ट्रेनों में शुमार वंदे भारत उद्घाटन के मात्र 6 दिन बाद दुर्घटनाग्रस्त हुआ था। हादसे में भारत एक्सप्रेस के इंजन का अगला हिस्सा बुरी तरह से डैमेज हो गया था।
गुरुवार को यह हादसा अहमदाबाद रेलवे स्टेशन के नजदीक वटवा और मणिनगर स्टेशन के पास हुआ था। वटवा के रेलवे अधिकारी ने बताया की रेलवे अधिनियम 1989 की धारा 147 के तहत भैंस मालिक पर मुकदमा दर्ज किया गया है।
सोशल मीडिया में लोग तस्वीरों को शेयर करते हुए वंदे भारत के मजबूती पर सवाल उठा रहे थे। कांग्रेस नेता श्रीनिवास बीवी ने वंदे भारत एक्सप्रेस के उद्घाटन और हादसे के बाद की तस्वीरों को शेयर करते हुए सवाल उठाया था। उद्घाटन के मात्र छह दिन बाद भैंसों की टक्कर से वंदे भारत का इंजन इस कदर डैमेज हो जाएगा, इसका किसी को अंदाजा नहीं था।
भैंस के पर मालिक पर केस किए जाने से स्थानीय लोगो में नाराजगी है। लोगो का कहना है हादसे में पशुपालक को नुक़सान हुआ था।
बता दे की, वंदे भारत एक्सप्रेस गुरुवार सुबह मवेशियों से टकराने के बाद क्षतिग्रस्त हो गई थी। हालांकि, इस ट्रेन को एक दिन के भीतर ही कोचिंग केयर सेंटर में ठीक कर दिया गया है।