शिवहर में आचार संहिता उल्लंघन के मामले में विधायक पर प्राथमिकी

बिहार में शिवहर विधानसभा क्षेत्र के निवर्तमान विधायक मोहम्मद शर्फुद्दीन के विरुद्ध पिपराही थाने में आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है।

Update: 2020-10-09 14:55 GMT

शिवहर । बिहार में शिवहर विधानसभा क्षेत्र के निवर्तमान विधायक मोहम्मद शर्फुद्दीन के विरुद्ध पिपराही थाने में आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है।

पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ने यहां बताया कि अंचलाधिकारी पुष्पलता कुमारी के आवदेन पर चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में विधायक मोहम्मद शर्फुद्दीन के विरुद्ध पिपराही थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है।

श्री कुमार ने बताय कि अपने आवेदन में अंचलाधिकारी ने कहा है कि निवर्तमान विधायक बिना किसी वरीय अधिकारी की लिखित अनुमति के जुलूस और नारेबाजी करते शिवहर से पिपराही होते हुए अपने घर महुआवा गये थे। विधायक की इस कार्रवाई को कोविड-19 के दिशा-निर्देश एवं चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन है। इस कारण साक्ष्यों एवं तथ्यों की जानकारी के बाद प्राथमिकी दर्ज की गयी है।

Full View

Tags:    

Similar News