यर्थाथ अस्पताल के 5 डॉक्टरों पर एफआईआर : कोरोना काल लापरवाही बरतने से मरीज की हुई थी मौत

कोरोना काल में इलाज में लापरवाही बरतने वाले 5 डॉक्टरों पर एफआईआर दर्ज हुई है;

Update: 2022-11-21 19:33 GMT

नोएडा। कोरोना काल में इलाज में लापरवाही बरतने वाले 5 डॉक्टरों पर एफआईआर दर्ज हुई है। एफआईआर स्वास्थ्य विभाग के डिप्टी सीएमओ ने कराई है। डाक्टरों पर आरोप है कि कोरोना संक्रमण के दौरान मरीज को निर्धारित समय पर रेमडेसिवीर इंजेक्शन नहीं दिया गया था। इस कारण मरीज की मौत हो गई थी। सभी डाक्टर यर्थाथ अस्पताल के है इसमें डॉ हेमंत, डॉ दानिश, डॉ इमरान, डॉ संजय और डॉ मयंक सक्सेना है।

प्रदीप कुमार शर्मा गाजियाबाद में रहते है। कोरोना काल में उनके बेटे दिपांशु शर्मा की तबियत खराब हो गई थी। इस दौरान उनको इलाज के लिए यर्थाथ अस्पताल में भर्ती कराया था। वहां डाक्टरों की लापरवाही से दिपांशु की मौत हो गई थी।

जिसके बाद प्रदीप कुमार ने पेंडेमिक पब्लिक ग्रीवांस कमेटी में अर्जी की। यहां से नोएडा के सीएमओ को मामले के जांच आदेश दिए। मामले में गठित जांच समिति जिसमें डिप्टी सीएमओ डॉ टीकम सिंह, फिजिशियन डा हरि मोहन गर्ग को जांच अधिकारी नामित किया गया। दोनों जांच अधिकारियों की ओर से संयुक्त रूप से 18 अक्टूबर 2022 को दी। जिसमें कहा गया कि डाक्टरों की ओर मरीज को समय से रेमडेसिवीर इंजेक्शन नहीं दिया गया।

Full View

Tags:    

Similar News