आजम खान की पत्नी व बेटे के खिलाफ रामपुर में प्राथमिकी दर्ज
समाजवादी पार्टी के सांसद मोहम्मद आजम खान की पत्नी तंजीन फातिमा और उनके बेटे अब्दुल्ला आजम खान के खिलाफ रामपुर में प्राथमिकी दर्ज कराई गई
By : एजेंसी
Update: 2019-11-22 17:37 GMT
रामपुर। समाजवादी पार्टी के सांसद मोहम्मद आजम खान की पत्नी तंजीन फातिमा और उनके बेटे अब्दुल्ला आजम खान के खिलाफ रामपुर में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।
दोनों उत्तर प्रदेश में सपा के विधायक हैं।
यह शिकायत साल 2014 में गलत तरीके से कथित तौर पर सरकारी जमीन हथियाने को लेकर की गई है। तब तत्कालीन शहरी विकास मंत्री आजम खान थे।
एफआईआर धारा 420, 467, 468 और 471 के तहत दर्ज की गई है। संबंधित जमीन रामपुर जिला मजिस्ट्रेट के कब्जे में थी।
पूर्व डीसीडीएफ के चेयरमैन सैय्यद अली का नाम भी आरोपी के तौर पर शिकायत में दर्ज कराया गया है।