रचना खैरा के खिलाफ दाखिल प्राथमिकी तुरंत वापस हो: चरण सिंह

माकपा की पंजाब इकाई के सचिव चरण सिंह विर्दी ने आज मांग की कि आधार डाटा सेंध के बारे में एक खबर को लेकर ट्रिब्यून और इसकी संवाददाता रचना खैरा के खिलाफ दाखिल प्राथमिकी तुरंत वापस हो।;

Update: 2018-01-10 16:05 GMT

चंडीगढ़।  मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) की पंजाब इकाई के सचिव चरण सिंह विर्दी ने आज मांग की कि आधार डाटा सेंध के बारे में एक खबर को लेकर ट्रिब्यून और इसकी संवाददाता रचना खैरा के खिलाफ दाखिल प्राथमिकी तुरंत वापस हो।

आज यहां जारी प्रेस बयान में  विर्दी ने कहा कि खबर नरेंद्र मोदी सरकार और यूनिक आइडेंटीफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (यूआईडीएआई) के उन बड़े दावों का खोखलापन उजागर करती है कि लोगों की महत्वपूर्ण निजी जानकारी दुरुपयोग के लिए चोरी नहीं हो सकता।

माकपा नेता ने कहा कि रचना खैरा ने सच सामने लाकर जनसेवा की है। विर्दी ने कहा कि संवाददाता के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर भारतीय जनता पार्टी ने प्रेस को डराने-धमकाने की कोशिश की है।

उन्होंने प्रेस की आजादी पर हमले को निंदनीय करार देते हुए कहा कि संवाददाता और अखबार के खिलाफ दर्ज मामला तुरंत वापस लिया जाना चाहिए।

 

Tags:    

Similar News