एनआरसी को लेकर दिए बयान पर घिरीं ममता बनर्जी, केस दर्ज

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटीजन्स को लेकर लगातार सरकार का विरोध कर रही हैं लेकिन अब एनआरसी को लेकर दिया एक बयान ममता पर ही भारी पड़ता दिख रहा है;

Update: 2018-08-01 12:56 GMT

नई दिल्ली।  पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटीजन्स के खिलाफ आवाज़ उठा रहीं है। इसे लेकर वो लगातार सरकार का विरोध कर रही हैं लेकिन अब एनआरसी को लेकर दिया एक बयान ममता पर ही भारी पड़ता दिख रहा है। 

ममता ने कहा था कि एनआरसी से देश में गृह युद्ध और खून खराबे जैसी स्थिति बन जाएगी। उनके इस बयान को लेकर अब असम के डिब्रुगढ़ में एफआईआर दर्ज कराई गई है।

दरअसल पिछले दिनों जब असम में नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटीजन्स के अंतिम मसौदे को जारी किया गया था तब उसमें 40 लाख लोगों की नागरिकता को अवैध ठहरायाए जाने पर ममता बनर्जी का गुस्सा भड़क उठा था। उस वक्त उन्होंने कहा था असम के नेशनल सिटीजन रजिस्टर के पीछे सियासी मकसद है और वे इस मकसद को कामयाब नहीं होने देंगी। 

दिल्ली में कैथोलिक बिशप कॉन्फ्रेंस में शिरकत करते हुए ममता ने कहा था कि बीजेपी देश बांटो और राज करो की नीति अपना रही है..ऐसे ही चलता रहा तो देश में रक्तपात और गृह युद्ध होगा। ममता बनर्जी के इस बयान ने अब उनकी परेशानी बढ़ा दी है। उनके इस बयान को लेकर असम के डिब्रुगढ़ जिले के नाहरकटिया पुलिस थाने में FIR दर्ज करवाई गई है। 

बताया जा रहा है कि ममता के खिलाफ ये FIR बीजेपी युवा मोर्चा के सदस्यों ने दर्ज करवाई है। जिसमें ममता पर प्रदेश के साम्प्रदायिक सद्भवना को नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाया गया है।  शिकायत में कहा गया है कि ममता असम में NRC की शांतिपूर्ण प्रक्रिया को नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर रही हैं।

आपको बता दें कि ममता के इस बयान पर सियासी पारा भी चढ़ा हुआ है। एक दिन पहले बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा था कि इस मुद्दे पर वह देश की जनता के सामने अपना रुख स्पष्ट करें। 

Full View

Tags:    

Similar News