मथुरा में क्वारंटाइन का पालन न करने पर 12 के खिलाफ एफआईआर
उत्तर प्रदेश के मथुरा में होम क्वारंटाइन का पालन न करने पर 12 संदिग्धों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गयी।;
मथुरा । उत्तर प्रदेश के मथुरा में होम क्वारंटाइन का पालन न करने पर 12 संदिग्धों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गयी।
जिलाधिकारी सर्वज्ञराम मिश्र ने शनिवार को यहां बताया कि होम क्वारंटाइन न करने के आरोप में छाता में पांच, राया में दो, गोवर्धन में एक, मथुरा में दो और मांट में दो संदिग्धों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। उन्होंने बताया कि निगरानी समिति के साथ-साथ अन्य ग्रामीण व्यक्तियों से होम क्वांरटीन किये गये संदिग्धों के संबंध में जानकारी प्राप्त करने के निर्देश अधिकारियों को दिये गए हैं। उनका कहना था कि होम क्वांरटीन का पालन न करने वाले सभी व्यक्तियों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई करते हुए प्राथमिकी दर्ज कराना सुनिश्चित किया जाना चाहिए।
उन्होंने बताया कि सभी निगरानी समितियों को निर्देश दिये हैं कि होम क्वांरटीन किये गये लोगों को न तो घरों से बाहर न जाने दिया जायं और ना ही उन्हें अन्य लोगों से मिलने दिया जाय। उन्होंने कहा कि जिस क्षेत्र की निगरानी समितियां अपने कार्यों में लापरवाही बरतेंगी , उनके विरूद्ध भी कार्रवाई की जायेगी। उनका यह भी कहना था कि कोविद-19 का संक्रमण रोकने के लिए लाकडाउन के नियमों का पालनप करना जरूरी है।
मिश्र ने बताया कि खण्ड विकास अधिकारी एवं क्षेत्राधिकारी पुलिस को निर्देशित किया है कि वह निरंतर निगरानी समितियों की बैठक करते रहें और होम क्वांरटीन लोगों की जानकारी लेते रहें। उन्होंने उप जिलाधिकारियों से बीडीओ के माध्यम से निगरानी समितियों पर पैनी नजर रखने को कहा है।
जिलाधिकारी ने लोगों से लाॅकडाउन का पालन करने, अपनी आवश्यकताओं का सामान खरीदते समय दो मीटर की दूरी को बनाये रखने , दुकानदार एवं खरीदार से मास्क का प्रयोग करने को कहा है। साथ में चेतावनी भी दी है कि लाॅकडाउन के नियमों का पालन न करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।