प्रधानमंत्री आवास योजना के कार्य शीघ्र पूरा करें : डॉ सिंह
उत्तर प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. महेन्द्र सिंह ने आज यहां प्रधानमंत्री ग्रामीण विकास योजना के तहत बने आवासों का स्थलीय निरीक्षण किया;
वाराणसी। उत्तर प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. महेन्द्र सिंह ने आज यहां प्रधानमंत्री ग्रामीण विकास योजना के तहत बने आवासों का स्थलीय निरीक्षण किया।
डॉ. सिंह ने चिरईगॉव विकास खण्ड के बराई ग्राम पंचायत में निर्माणाधीन आवासों के निरीक्षण के दौरान शौचालय निर्माण में देरी पर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने बाकी आवासों छह भवनों में शौचालयों का निर्माण शीध्र करवाने का आदेश खण्ड विकास अधिकारी को निर्देशित किया है।
उन्होंने लाभार्थियों से उनके बैक खातों में भेजे जाने वाली धनराशि एवं योजना के बाबत भी जानकारी ली और बिजली एवं गैस कनेक्शन शीघ्र मुहैया कराने का भरोसा दिया।
अधिकारी ने राज्य मंत्री को बताया कि प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत चयनित 810 लाभार्थियों को उनके बैक खातों में धनराशि भेज दी गई है।