फाइंडर्स कीपर्स फिल्म भारत में 24 नवंबर को रिलीज होगी​​​​​​​

भारत-अफ्रीका के संयुक्त प्रयास से बनी फिल्म 'फाइंडर्स कीपर्स' का ट्रेलर लांच होने के बाद से ही काफी सराहा जा रहा है।;

Update: 2017-10-31 18:35 GMT

मुबंई।  भारत-अफ्रीका के संयुक्त प्रयास से बनी फिल्म 'फाइंडर्स कीपर्स' का ट्रेलर लांच होने के बाद से ही काफी सराहा जा रहा है। कॉमेडी से भरपूर इस फिल्म में विश्व के लोकप्रिय स्टैंडअप कॉमेडियन डालिन ऑलिवर हैं। इसके साथ ही नील्स वैन, लिसे स्लाब्बेर, ग्रांट स्वाम्ब जैसे कई बड़े कलाकार हैं।

पोलोनिक्स मीडिया एंड एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी यह फिल्म भारत में मेट्स एंटरटेनमेंट द्वारा रिलीज की जा रही है। फिल्म का निर्देशन मायनार्ड क्रॉक ने किया है। 

फिल्म दक्षिण अफ्रीका में रिलीज हो चुकी है और इसे बेहतरीन प्रतिक्रियाएं भी मिली हैं। यह फिल्म भारत में 24 नवंबर को रिलीज होने जा रही है। यह फिल्म भारतीय और दक्षिण अफ्रीकी सिनेमा के संगम का एक सशक्त उदाहरण है। 

Tags:    

Similar News