संसद में वित्त मंत्री अरुण जेटली कर रहे हैं ' 2018 का बजट' पेश
इसी प्रारुप में वित्त मंत्री अरुण जेटली संसद में अपना बजट भाषण शुरू कर दिया है;
नई दिल्ली। आज मोदी सरकार अपने आखिरी पूर्णकालिक बजट को ससंद में पेश कर रही है। इसी प्रारुप में वित्त मंत्री अरुण जेटली संसद में अपना बजट भाषण शुरू कर दिया है। वित्त मंत्री ने अपनी सरकार की योजनाओं के लाभ गिनाए। वित्त मंत्री अरुण जेटली ने अब 2018 का बजट पेश कर रहे हैं। उन्होनें भारत को दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था बताया।
#WATCH Finance Minister Arun Jaitley presents the Union Budget 2018-19 (Source:Lok Sabha TV) https://t.co/7TV5bIrAEH
#Budget2018 will work with states to provide more resources to improve quality of education: FM Arun Jaitley pic.twitter.com/ZE8iy0KlX7
From ease of doing business, our government has moved to ease of living for the poor and middle class: FM Jaitley #UnionBudget2018 pic.twitter.com/iVGRUk26rt
आईए जाने वित्त मंत्री अरुण जेटली ने अभी तक क्या कहा-
- गांव का विकास करना सरकार की प्राथमिकता
- 4 साल में टैक्स देने वालों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है
- अब 2-3 दिन में ही पासपोर्ट घर पर पहुंच जाता है
- सरकार करोड़ों लोगों को मुफ्त गैस कनेक्शन दे रही है
- हमारी सरकार ने GST को आसान बनाया
- सरकार के कार्यकाल में भ्रष्टाचार मामलों में कमी आई है
- सौभाग्य योजना से 4 करोड़ घरों में बिजली पहुंचाई
- फसल का न्यूनतम समर्थन मूल्य डेढ़ गुना बढ़ाने का फैसला
- किसानों की आय दोगुना करने के वादे पर सरकार आगे बढ़ रही है