फिल्म 'टोटल धमाल' की टीम ने पुलवामा शहीदों के परिजनों के लिए 50 लाख दिए

फिल्म 'टोटल धमाल' की टीम ने पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) जवानों के परिवारों के लिए 50 लाख रुपये की मदद दी;

Update: 2019-02-18 18:01 GMT

मुंबई। फिल्म 'टोटल धमाल' की टीम ने पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) जवानों के परिवारों के लिए 50 लाख रुपये की मदद दी है। फिल्म से जुड़े एक प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, "फिल्म निर्माता और फिल्म के कलाकार पुलवामा शहीदों के परिवार की मदद करने के लिए एकसाथ आए हैं। भारतीय सैनिकों को इस घटना से गुजरते हुए देखना एक दुख की बात है और टीम उनके परिवारों के लिए अपना छोटा सा योगदान देना चाहती थी।" 

अभिनेता-निर्माता अजय देवगन ने सोमवार को अपनी फिल्म 'टोटल धमाल' को पाकिस्तान में रिलीज नहीं करने की घोषणा की। उन्होंने ट्वीट कर यह जानकारी दी। इसी आशय का ट्वीट फिल्म के अभिनेता रितेश देशमुख ने भी किया।

In light of the current situation the team of Total Dhamaal has decided to not release the film in Pakistan.

— Ajay Devgn (@ajaydevgn) February 18, 2019


 

In light of the current situation the team of Total Dhamaal has decided to not release the film in Pakistan.

— Riteish Deshmukh (@Riteishd) February 18, 2019


 

यह फैसला पुलवामा हमले को देखते हुए लिया गया है जिसमें केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के 49 जवान शहीद हो गए थे। 

'टोटल धमाल' 22 फरवरी को रिलीज होगी।

Tags:    

Similar News