केरल: हत्या मामले में माकपा के दो नेताओं के खिलाफ आरोप-पत्र दायर

केरल में 2012 में हुई एक हत्या के मामले में सीबीआई ने आज माकपा के दो नेताओं के खिलाफ आरोप-पत्र दायर कर दिए;

Update: 2019-02-11 16:37 GMT

कन्नूर (केरल)। केरल में 2012 में हुई एक हत्या के मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने आज मार्क्‍सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के दो नेताओं के खिलाफ आरोप-पत्र दायर कर दिए हैं।

माकपा की कन्नूर जिला इकाई के सचिव पी. जयराजन पर धारा 302 (हत्या) और 124 बी (आपराधिक षड्यंत्र) तथा विधायक टी.वी. राजेश पर मात्र 124 बी के आरोप लगाए गए हैं।

आरोप-पत्र यहां तेल्लीचेरी अदालत में दायर किए गए। मामले की सुनवाई गुरुवार को होगी।

फरवरी 2012 में अब्दुल शकूर की हत्या के बाद जयराजन और राजेश को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था, लेकिन उसी साल अगस्त में उन्हें जमानत मिल गई थी।

शकूर (22) इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (आईयूएमएल) का कार्यकर्ता था।

Full View

Tags:    

Similar News