एफआईएच हॉकी प्रो लीग 17 मई तक स्थगित

कोरोनावायरस के पूरे विश्व में फैल रहे प्रभाव के कारण अंतर्राष्ट्रीय हॉकी महासंघ (एफआईएच) ने प्रो लीग को 17 मई तक के लिए स्थगित कर दिया;

Update: 2020-03-19 18:21 GMT

लुसाने (स्विट्जरलैंड) । कोरोनावायरस के पूरे विश्व में फैल रहे प्रभाव के कारण अंतर्राष्ट्रीय हॉकी महासंघ (एफआईएच) ने प्रो लीग को 17 मई तक के लिए स्थगित कर दिया है। एफआईएच ने आज एक बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी।

बयान में लिखा है, "कोविड-19 को लेकर हालिया स्थिति और इसे लेकर वैश्विक स्तर पर सरकारों द्वारा की गई प्रतिक्रिया के कारण एफआईएच ने अपने सभी साथी राष्ट्रीय संघों के साथ मिलकर यह फैसला किया है कि एफआईएच हॉकी प्रो लीग के स्थगन को 17 मई तक के लिए बढ़ा दिया गया है।"

बयान में कहा गया है, "17 मई तक जितने मैच होने थे उन्हें रोक दिया गया है। एफआईएच करीबी तौर पर स्थिति पर नजर बनाए रखेगी और विश्व स्वास्थ संगठन (डब्ल्यूएचओ) तथा सरकारों द्वारा जारी किए गए दिशा निर्देशों का भी पालन करेगी।"
 

Full View

Tags:    

Similar News