बाजार से लौट रहे युवक के साथ मारपीट
बाजार से लौट रहे युवक के साथ बेवजह गाली गलौज ब विरोध पर मारपीट करने का मामला प्रकाश में आया है। आरोप है बचाव के लिए उसके पिता व भाई के साथ भी मारपीट की और शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी है;
By : देशबन्धु
Update: 2023-02-13 03:58 GMT
रबूपुरा। बाजार से लौट रहे युवक के साथ बेवजह गाली गलौज ब विरोध पर मारपीट करने का मामला प्रकाश में आया है। आरोप है बचाव के लिए उसके पिता व भाई के साथ भी मारपीट की और शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी है।
उधर पुलिस जांचोपरांत कार्रवाई का दावा कर रही है। गांव म्याना निवासी कृष्ण शर्मा ने शिकायत की है कि उनका भतीजा योगेश रविवार को अपनी कार से झाझर गया था। आरोप है कि वहां से लौटते समय आकलपुर निवासी एक युवक ने उसे गांव के समीप रोककर गाली गलौज शुरू कर दी तथा विरोध करने उक्त युवक ने अपने साथियों को बुलाकर योगेश पर लाठी डंडों से हमला कर दिया।
आरोप है उपरोक्त ने बचाव के लिए आये योगेश के पिता व भाई के साथ भी जमकर मारपीट की। मामले में 4 लोगों को नामजद करते हुए पुलिस से कार्रवाई की गुहार लगाई है।