पार्षदों के साथ फिर हुई मारपीट, एफआईआर दर्ज, एक गिरफ्तार

दिल्ली नगर निगम की बैठक में मंगलवार को एक बार फिर पार्षदों के साथ मारपीट हुई;

Update: 2023-01-24 21:56 GMT

नई दिल्ली। दिल्ली नगर निगम की बैठक में मंगलवार को एक बार फिर पार्षदों के साथ मारपीट हुई। सदन के अंदर तो हंगामा हुआ ही, सदन के बाहर भी पूरे दिन हंगामे और भारतीय जनता पार्टी व आम आदमी पार्टी के बीच नारेबाजी की स्थित बनी रही।

मंगलवार को जैसे ही पीठासीन अधिकारी सत्या शर्मा ने सदन की कार्यवाही स्थगित की तो पार्षद बाहर निकलने लगे। जैसे ही बीजेपी पार्षद सदन के बाहर आये, आरोप है कि वैसे ही बाहर खड़े आप कार्यकर्ताओं ने उन्हें गंदी गंदी गालियां देनी शुरू कर दी। बीजेपी पार्षद संदीप कपूर के भी चोटें आई हैं।

लेकिन बीजेपी पार्षदों ने भी आप कार्यकर्ताओं को पीटना शुरू कर दिया। उन्होंने आम आदमी पार्टी के एक कार्यकर्ता को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया।

संदीप कपूर ने बताया कि आप कार्यकर्ताओ ने बीजेपी पार्षदो के साथ मारपीट की है। उन्होंने बताया कि हमने कमला मार्केट पुलिस थाने में कंप्लेंट कर दी है।

Full View

Tags:    

Similar News