युवक के खाते से निकले पचास हजार

दोनों ट्रांजैक्शन आधी रात को तारीख बदलने के दौरान हुईं;

Update: 2018-10-20 13:42 GMT

गाजियाबाद। कविनगर थाना क्षेत्र में रहने वाले एक व्यक्ति के खाते से 50 हजार रुपए निकाल लिए गए। मैसेज देखने पर उन्हें ठगी का पता चला। पीड़ित ने एटीएम कार्ड ब्लॉक कराने के बाद कविनगर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।

कविनगर के चिरंजीव विहार में रहने वाले संतोष कुमार सिंह ने बताया कि उनका खाता सिंडिकेट बैंक में है। दो दिन पूर्व उनके मोबाइल पर दो मैसेज आए। इनमें 25-25 हजार रुपए निकाले जाने की सूचना थी, जबकि कार्ड उनके पास ही था।

पीड़ित का कहना है कि बैंक द्वारा एटीएम कार्ड ब्लॉक करने के बाद बताया गया पैसे गाजियाबाद के ही एटीएम से निकाले गए हैं।

हालांकि बैंक ने उन्हें डिस्प्यूट फार्म नहीं दिया। कविनगर थाना प्रभारी रोजंत त्यागी ने बताया कि मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। विवेचना साइबर सेल को सौंपी गई है। जल्द ही ठगों का पता लगा उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।

Full View

Tags:    

Similar News