बीकानेर में पंद्रह कोरोना संक्रमितों की मौत
राजस्थान में बीकानेर में रविवार को कोरोना संक्रमण से 15 लोगों की मौत हो गयी जबकि 864 संक्रमित पाये गए;
By : एजेंसी
Update: 2021-05-02 23:38 GMT
बीकानेर। राजस्थान में बीकानेर में रविवार को कोरोना संक्रमण से 15 लोगों की मौत हो गयी जबकि 864 संक्रमित पाये गए।
यह जानकारी देते हुए नोडल अधिकारी डॉ. बी.एल.मीना ने बताया कि 794 रोगियों को छुट्टी दी गयी। वर्तमान में 8919 एक्टिव मामले हैं जिसमें पीबीएम अस्पताल के कोविड सेंटर में 897 भर्ती है।