फीफा क्लब विश्व कप का आयोजन रुका

फीफा ने बदले हुए क्लब विश्व कप के पहले संस्करण को रोकने का फैसला किया;

Update: 2020-03-19 17:22 GMT

ज्यूरिख। फीफा ने बदले हुए क्लब विश्व कप के पहले संस्करण को रोकने का फैसला किया है ताकि यूरो 2020 चैम्पियनशिप और कोपा अमेरिका को आयोजित किया जा सके। यह दोनों टूर्नामेंट कोरोनावायरस के कारण जून-जुलाई तक के लिए स्थगित कर दिए गए थे। फीफा द्वारा की गई कॉन्फ्रेंस कॉल के बाद जारी किए गए बयान के मुताबिक, "परिषद इस पर बात पर सर्वसम्मित से मान गई है कि कोपा अमेरिका और यूईएफए यूरो की नई तारीखें निकाली जाएं और फैसला किया है कि फीफा क्लब विश्व कप को बाद में आयोजित किया जाए।"

साथ ही यह भी फैसला लिया गया है कि एक फीफा परिसंघ का वर्किं ग ग्रुप बनाया जाए जो मौजूदा स्थिति पर नजर रखेगा।

फीफा अध्यक्ष गियान इन्फैनटिनो ने कहा है, "यह अलग तरह की स्थिति है और इसमें अलग तरह के समाधान की जरूरत है। इस विपदा ने पूरे विश्व पर असर किया है और इसलिए स्थिति को देखना सभी हितधारकों के लिए जरूरी है।"

Full View

Tags:    

Similar News