अफगानिस्तान में भीषण आग से 200 दुकानें जलकर खाक

अफगानिस्तान के पश्चिमी हेरात प्रांत में एक बड़े बाजार में आग लगने से करीब 200 दुकानें जल कर खाक हो गयीं;

Update: 2023-06-18 02:15 GMT

हेरात। अफगानिस्तान के पश्चिमी हेरात प्रांत में एक बड़े बाजार में आग लगने से करीब 200 दुकानें जल कर खाक हो गयीं। राहत की बात यह है कि किसी के भी हताहत की कोई सूचना नहीं है। शिल्पकार संघ के प्रांतीय प्रमुख अब्दुल वदूद फैजादा ने शनिवार को यह जानकारी दी।

श्री फैजाद ने शिन्हुआ को बताया, “आग स्थानीय समयानुसार आज तड़के करीब तीन बजे हेरात शहर के दूसरे नगर पालिका जिले के कसर-ए-हेरात बाजार में आग लगी। आग में विभिन्न वस्तुओं की 200 दुकानें जलकर खाक हो गयी। जिसमें अधिकतर दुकानें कपड़े और सौंदर्य प्रसाधन की थी। आग से 10 करोड़ अफगानी (लगभग 1,163,000 अमेरिकी डॉलर) का नुकसान हुआ है।

प्रांतीय पुलिस प्रवक्ता अब्दुल लतीफ इंसाफ ने कहा कि आग शुक्रवार देर रात बिजली की चिंगारी निकलने से लगी। अग्निशमन विभाग को आग लगने की सूचना मिलने के बाद दमकल की गाड़ियों और कर्मियों को मौके पर भेजा गया था। अग्निशमन कर्मियों ने एक घंटे के अंदर ही आग पर काबू पा लिया है।

प्रवक्ता ने कहा, “आग में कोई हताहत नहीं हुआ है, लेकिन स्थानीय व्यापारियों को भारी संपत्ति का नुकसान हुआ है।”

Full View

Tags:    

Similar News